सादाबाद। कस्बा सादाबाद कुरसंडा मोड़ पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार दंपति को मैक्स ने टक्कर मार दी थी जिसमें महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया था और पति ऋषि को आगरा रेफर कर दिया था । आगरा में घायल ऋषि ने भी दम तोड़ दिया वही मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। 28 नवंबर को फिरोजाबाद से पूनम के साथ हुई थी अपनी बहन हाथरस से लौट रहा था।बहन के यहां देवी जागरण में शामिल होकर लौट रहा था मृतक भोला राम का रो कर बुरा हाल एक ही पुत्र था।
मृतक ऋषि की तीन बहने थी तीनों की शादी हो चुकी है।
बुझ गया परिवार का चिराग।
नहीं बची जान, आगरा में तोड़ा दम

