हाथरस। फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल जनपद द्वारा 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को होटल जेक डोनाल्ड अलीगढ़ रोड पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने के मुख्य अतिथि फेडरेशन के जिला संरक्षक बौहरै रमन मूर्ति शर्मा सर्राफ एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु गौतम थे। मंच पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र वाष्र्णेय नगर अध्यक्ष तरुण पंकज फेडरेशन के लोकसभा प्रभारी पंडित सत्य प्रकाश शर्मा रंगीला गुरु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनिल वाष्र्णेय तेल वालो ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम में विष्णु गौतम ने कहा कि व्यापारियों पर अवेध छापामार कार्यवाही झूठी शिकायत के आधार पर उत्पीड़न शोषण करके अधिकारी योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष श्री देवेंद्र माताजी ने कहा अधिकारियों की मानसिकता उद्योग और व्यापार विरोधी है हाथरस उद्योग नगरी के रूप में विख्यात है ख्याति प्राप्त उद्योग धंधे को झूठी शिकायतों के आधार पर नेस्तना बूथ करने की साजिश रची जा रही है जिसे हम सभी को मिलकर विरोध करना है बोहरैश्री रमन मूर्ति जी शर्मा ने कहा कि नगर का औद्योगिक विकास हेतु सभी को मिलजुल का प्रयास करने चाहिए व्यापारी की उत्पन्न शोषण के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। संजीव आंधिवाल ने औद्योगिक विकास हेतु अपने विचार प्रकट किया राहुल गुप्ता ट्रांसपोर्टर में कहा कि हाथरस नगर की महती आवश्यकता है लोकसभा प्रभारी पंडित सत्यपाल शर्मा रंगीला गुरु ने कहा फेडरेशन द्वारा नगर केसमस्त व्यापार मंडल को एकजुट होकर एक ग्रुप बनाकर व्यापारियों की उत्पन्न अवशोषण के विरुद्ध एकजुट होकर प्रतिशोध करना चाहिए व्यापारी का उत्पन्न शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए हाथरस का विकास हो विनाश नहीं श्री राजकुमार कोठीवाल संजीव आंधी वाल सुरेंद्र वाष्र्णेय तरुण पंकज प्रदीप बंसल आदि ने ओजस्वी विचार प्रकट किया हाथरस के विकास में सभी के योगदान के लिए सहयोग कीकामना की कार्यक्रम में दिनेश सरदाना पंडित हरेंद्र शर्मा योगेश बंसल सुनील अग्रवाल जितिन तरैटिया ओमप्रकाश वर्मा रमेश चंद भगत जी महेश चंद वर्मा बर्तन वाले राम अग्रवाल जलज अग्रवाल शिवम गुप्तादेवो देवकीनंदन वर्मा ओमप्रकाश वर्मा कलसा वाले प्रदीप सारस्वत सुनील कुमार विष्णु कुमार आकाश शर्मा गिरिराज कुमार वर्माआदि के अलावा सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे बैठक के अंत में सभा के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का उत्पन्न शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंग झूठी शिकायत करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे हम किसी के खिलाफ नहीं है ईश्वर सब देख रहा है हाथरस के औद्योगिक विकास हेतु सभी व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी को सामूहिक प्रयास कर हाथरस का विकास करने में अपना अहम योगदान देना चाहिए।
Home
ताजा न्यूज़
फेम की बैठक का जनपद में हुई आहूत, व्यापारियों का उत्पन्न शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होने देगे: जिलाध्यक्ष
फेम की बैठक का जनपद में हुई आहूत, व्यापारियों का उत्पन्न शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होने देगे: जिलाध्यक्ष

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…