हाथरस नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अगम प्रिय सत्संगी ने जाटव एकता समिति (रजि०) से त्यागपत्र दे दिया है । सत्संगी ने समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष मूलचंद निम को जारी पत्र में निवेदन करते हुए कहा है कि पारिवारिक व व्यापारिक व्यस्तता के दृष्टिगत समय के अभाव में मैं समिति कीआजीवन सदस्यता से मुक्त होते हुए त्यागपत्र दे रहा हूं। सत्संगी ने कहा कि अन्य सेवाएं व सहयोग पूर्व की भांति भविष्य में भी बदस्तूर जारी रहेगा, चाहे वो पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जन्मोत्सव पर प्रभात फेरी/शोभा यात्रा या बुद्ध पूर्णिमा के विभिन्न कार्यक्रमों सहित समाज की अन्य समस्या के समाधान की बात हो, सभी में निरंतर सहभागिता करता रहूंगा
उन्होंने समिति से उन्हें मुक्त करते हुए आजीवन सदस्यता का त्यागपत्र स्वीकार करने का निवेदन किया है।
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अगम प्रिय सत्संगी ने जाटव एकता समिति से दिया त्यागपत्र
