हाथरस। 3 अप्रैल को वादी श्री ओमवीर पुत्र रूम सिंह निवासी मौ0 ललिता गेट कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकंद्राराऊ द्वारा थाना सिकंद्राराऊ पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उसके चचेरे भाई राजकुमार पुत्र बहोरी लाल निवासी मौ0 ललिता गेट कस्वा पुलदिलनगर थाना सि0राऊ द्वारा शराब के नशे मे अपनी माँ के साथ मारपीट कर दी है तथा जिनकी उपचार के दौरान जे0एन मेडिकल काँलेज अलीगढ मे मृत्यु हो गयी है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सिकंद्राराऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंद्राराऊ को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे चार अप्रैल को थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा उक्त अभियोग मे नामजद अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त को जलेसर रोड नहर पुल के पास कस्बा पुरदिलनगर से गिरफ्तार किया गया है ।जिसका पूरा नाम पता राजकुमार पुत्र बहोरी लाल निवासी मौ0 ललिता गेट कस्बा पुलदिलनगर थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह थाना सिकंद्राराऊ मय टीम है।
सिकंद्राराऊ पुलिस ने महिला की हत्या के मुकदमे में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
