हाथरस। 2 अप्रैल को थाना सादाबाद पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त गोली लगने से घायल/गिरफ्तार व काम्बिंग के दौरान एक अन्य साथी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था । अवगत कराना है कि 27 मार्च को वादी ईश्वरी प्रसाद पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी ग्राम तसींगा थाना सादाबाद द्वारा थाना सादाबाद पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह अपने अन्य साथी राकेश कुमार के साथ आभूषण बनाने के लिए चाँदी लेने आगरा गये थे । वहाँ से करीब 5 किलो ग्राम चाँदी ले कर मोटरसाइकिल से अपने गाँव आ रहे थे तभी देवो रिसोर्ट से आगे मई रोड पर अज्ञात बदमाशों ने चांदी से भरा थैला लूट लिया है और भाग गये । वादी की प्राप्त तहरीर पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।उक्त घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया तथा स्वाट टीम को भी लगाया गया था । जिसके उपरान्त टीमो द्वारा लगातार घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे । जिसके क्रम में 2 अप्रैल को सरौठ बम्बा श्रीनगर की पुलिया के पास थाना सादाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर की प्राप्त सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्त कन्हैया व चंदू उर्फ चंद्रकांत गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किया गया था तथा कांबिंग के दौरान एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जिसके उपरांत पूछताछ के दौरान अभियुक्त कल्ला उर्फ कल्यान सिंह का नाम प्रकाश मे आया था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो द्वारा लगातार सम्भावित प्रयास किये जा रहे थे । जिसके क्रम मे थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए प्रकाश मे आये अभियुक्त कल्ला उर्फ कल्यान सिंह को मई से ताजपुर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है ।जिसका पूरा नाम कल्ला उर्फ कल्यान सिंह पुत्र रन्नो उर्फ रनवीर सिंह निवासी गोपरा भाग तसींगा थाना सादाबाद है।जिसके कब्जे से 900 ग्राम सफेद धातु (लूटी हुई) बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सादाबाद पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी योगेश सिंह मय टीम थाना सादाबाद है।
Home
ताजा न्यूज़
सादाबाद पुलिस ने चांदी लूटने की घटना मे प्रकाश मे आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 990 ग्रा0 सफेद धातु बरामद
सादाबाद पुलिस ने चांदी लूटने की घटना मे प्रकाश मे आये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 990 ग्रा0 सफेद धातु बरामद
