हाथरस। भारत विकास परिषद शाखा हाथरस की एक आम सभा की बैठक मसाला दरबार रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्पण कर किया गया ।सत्र 2024-25 की सचिव श्रीमती विनीता दुबे द्वारा सत्र में अब तक किए गए सेवा, संस्कार एवं संपर्क कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गई। अध्यक्ष श्री तरुण अग्रवाल द्वारा सत्र में सभी द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। उसके उपरांत चुनाव अधिकारी उप जिला समन्वयक श्री मुकेश गोयल के निर्देशन में संपन्न निर्वाचन में श्री जय शर्मा अध्यक्ष,श्री तरुण शर्मा सचिव, श्रीमती रिचा खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, श्रीमती ज्योति सेंगर उपाध्यक्ष महिला सहभागिता निर्वाचित हुए। इस बैठक में मुख्य रूप से ऑनलाइन भारत को जानो के प्रांतीय अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार वार्ष्णेय, सत्र 2024- 25 के कोषाध्यक्ष श्री पवन गोयल, पूर्व क्षेत्रीय संपर्क सचिव श्री आर सी नरूला, पूर्व जिला समन्वयक डॉ बीपी सिंह, पूर्व जिला उपसमन्वयक श्री आर एम वशिष्ठ, डॉ रघुकुल तिलक दुबे, श्री प्रवीण खंडेलवाल, श्री संजीव सेंगर, अविनाश सिंह, ड्रा नितिन मिश्र, दीपक भारद्वाज, नवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे
भारत विकास परिषद की आम सभा का हुआ आयोजन
