हाथरस । आयुक्त महोदय, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र०, जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र दिनांक 27 मार्च के द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार के पत्र 25 मार्च द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी 30 अप्रैल तक शत् प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही अवगत कराया गया है कि यदि दिनांक 30 अप्रैल तक प्रदेश के लाभार्थियों की शत् प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण नहीं करायी जाती है, तो इस दशा में प्रदेश को उपलब्ध कराये जाने वाले खाद्यान्न आवंटन की मात्रा भारत सरकार स्तर से कटौती कर दी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने जनपद के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों से अपील है कि अपने-अपने राशनकार्ड में दर्ज परिवार के समस्त सदस्यों/यूनिट्स को संबंधित उचित दर विक्रेताओं से सम्पर्क कर राशनकार्ड में दर्ज मुखिया अपना कोई मोबाइल नम्बर/मोबाइल सहित (ओ०टी०पी० प्राप्त करने हेतु) उचित दर दुकानों पर पहुँचकर शीघ्र से शीघ्र ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि भविष्य में राशन / खाद्यान्न प्राप्त करने में अनावश्यक समस्या का सामना न करना पड़े।
राशन कार्ड धारक कराए ई-केवाईसी :जिला पूर्ति अधिकारी
