सासनी पुलिस की अन्तर्राज्यीय बदमाशो से हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक बदमाश हुआ फरार तलाश जारी
कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजवी नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना सासनी पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो अन्तर्राज्यीय बदमाश जिनके पास अवैध असलाह है वह मोटरसाइकिल से गाँव लालगढी से तिलोठी होते हुए अलीगढ की तरफ जा रहे है, बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, कोई गंभीर घटना कर सकते है । उक्त सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे । जिसके उपरांत कार्यवाही करते हुए तिलोठी गोपालपुर से सासनी आने वाली रोड पर थाना सासनी पुलिस की बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कालीचरन निवासी लालगढी थाना सासनी के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा सह-अभियुक्त संजू अंधेरे होने की वजह से फायदा उठाकर मौके से भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कांबिंग की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से एक मोटरसाइकिल व अवैध असलाह-कारतूस बरामद हुआ है। बरामद मोटरसाइकिल के संबन्ध में जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है जिसके संबंध में थाना बदरपुर जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली में अभियोग पंजीकृत है *गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय अपराधी हैं जो पूर्व में जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध लगभग दो दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे आदि संगीन धाराओं में जनपद हाथरस , अलीगढ, आगरा, दिल्ली अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस है।