-थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गाँव टुकसान में सोते समय परिवार पर किया था आत्मघाती हमला
-हमले में एक बुजुर्ग महिला के आई थी गंभीर चोटें
-पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा, मेडिकल रिपोर्ट के बाद बढाई गई और धाराएं
हाथरस। सच्चाई की हमेशा जीत होती है देर हो सकती है लेकिन न्याय जरूर मिलता है, जैसी करनी वैसी भरनी का लेखा कोई नहीं मिटा सकता है, पत्रकार के घर पर जानलेवा हमले में एक आरोपी को कोर्ट से जेल जाना पड़ा है। जबकि दो लोग बाहर घूम रहे हैं। कानून की प्रक्रिया का न्याय प्रोसेजर चल रहा है। हम बात करते हैं एक पत्रकार और उसके परिवार की, जहाँ नामजदो के ख़िलाफ़ पूर्व में पिता हत्या का मुकदमा चल रहा है। लेकिन आरोपियों को अभी तसल्ली नहीं मिली कि 27 अक्टूबर 2023 को पत्रकार के घर पर सोते समय जान लेवा हमला किया, जिसमें बुजुर्ग दादी के सिर पर चोटें आई और लहुलुहान अवस्था में हालत गंभीर हो गई थी। जिसका उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण में रिपोर्ट निकल कर आई, जिस आधार पर मुकदमा में धाराएं और बढाई गई। सोते समय आत्मघात हमले में पत्रकार सलमान और उसके भाई और पत्नी के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गाँव टुकसान निवासी पीड़ित पत्रकार सलमान ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी आजाद, मयूर खान और साहिद खान को नामजद किया था। इन आरोपियों की जानलेवा हमलावर कहानी कैमरे में कैद हो गई थी,मामला गंभीर देखते हुये उस वक्त भी एसडीएम कोर्ट से आजाद को जेल जाना पड़ा था। फिलहाल इस मामले में आरोपी आजाद पुत्र वहीद खा को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। वर्तमान में, कानून की प्रक्रिया के तहत मामले की सुनवाई जारी है और पीड़ित पैरबी कर रहे हैं लेकिन वादी के अधिवक्ता विजय सिसोदिया का कहना है कि पत्रकार के खिलाफ यह जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी, चाहे वे किस दिशा में भाग जाएं।इस घटना ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और समाज में न्याय की उम्मीद को भी जीवित रखा है। पत्रकार सलमान और उनके परिवार ने न्याय की उम्मीद में पुलिस और न्यायालय से सहयोग की अपील की है।