हाथरस। मुख्यमंत्री उ0प्र0, लखनऊ योगी आदित्यनाथ के अपेक्षानुसार एवं अपर महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उ०प्र०, श्रीमती पद्मजा चौहान के निर्देशन में महाकुम्भ की समाप्ति के उपरान्त समूचे उत्तर प्रदेश में अग्निशमन विभाग द्वारा त्रिवेणी संगम का पवित्र गंगाजल निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है । महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई अग्निशमन विभाग की गाड़ियां जब अपने अपने जिले के लिए लौटने लगी तो इसमें त्रिवेणी संगम का अमृत जल भरकर प्रत्येक शहर में लाया जा रहा है । जनपद से महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा भी वापस लौटते समय उसमें त्रिवेणी संगम का अमृत जल भरकर लाया गया । जिसके क्रम में 5 मार्च को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा शहर क्षेत्र में त्रिवेणी संगम के पवित्र गंगाजल का श्रद्धालुओं/आमजन में वितरण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकुमार बाजपेयी, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक द्वारा पवित्र गंगाजल वितरण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम संगम से आये गंगाजल का पूजन किया गया तथा पुष्प अर्पित कर सभी लोगों ने अमृत जल के प्रति सम्मान प्रकट किया। त्रिवेणी संगम के अमृत जल को उन श्रद्धालुओं तक पहुंचाया गया जो महाकुंभ के दौरान किसी कारणवश संगम में डूबकी लगाने से वंचित रह गए थे । पूजा के पश्चात पुलिस परिवार के लोग, जो ड्यूटी के कारण महाकुम्भ नहीं जा सके थे, उन सभी का परिवार तथा बड़े संख्या में आसपास में रह रहे आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, कतारबद्ध तरीके सभी लोगों ने गंगाजल प्राप्त किया। सैकड़ों श्रद्धालु द्वारा उत्साह के साथ स्वच्छ पात्र में गंगा जल लिया गया एवं इस व्यवस्था के साथ शासन प्रशासन का सराहना की गई ।
Home
ताजा न्यूज़
पुलिस अधीक्षक ने महाकुम्भ के त्रिवेणी संगम प्रयागराज से फायर टैंकर में भरकर लाये गये अमृत जल का कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में पवित्र गंगाजल का किया वितरण ।
पुलिस अधीक्षक ने महाकुम्भ के त्रिवेणी संगम प्रयागराज से फायर टैंकर में भरकर लाये गये अमृत जल का कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में पवित्र गंगाजल का किया वितरण ।
