हाथरस। दाल से भरा ट्रक दिल्ली से कोलकाता जा रहा था। थाना सिकंदराराऊ के कासगंज रोड पर अगसोली चौराहे के पास सुबह करीब 5:30 बजे कासगंज की तरफ से आ रहे एनएचएआ के डंपर नंबर से ट्रक की टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदराराऊ के कासगंज रोड पर अगसोली चौराहे के पास ट्रक और डंपर में आपस में भिड़ गए। जिससे डंपर चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। 5 मार्च की सुबह दाल से भरा ट्रक नंबर HR55-AU-9028 दिल्ली से कोलकाता जा रहा था,जिसे चालक विकास कुमार पुत्र राम आसरे निवासी बहादरपुर कन्नौज चला रहा था। थाना सिकंदराराऊ के कासगंज रोड पर अगसोली चौराहे के पास सुबह करीब 5:30 बजे कासगंज की तरफ से आ रहे एनएचएआ के डंपर नंबर UP87-AT-0914 से ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में डंपर चालक हरिओमपूरी पुत्र हीरापुरी निवासी नया बांस की सला कस्बा व थाना शमशाबाद आगरा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदराराऊ लाया गया। जहां से उसे अलीगढ़ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । सड़क पर से दोनों वाहनों को क्रेन से हटाकर आवागमन चालू करा दिया गया है।
ट्रक-डंपर की आपस में भिड़ंत, एक की मौत, गंभीर घायल चालक अलीगढ़ मेडिकल रेफर

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…