हाथरस। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव प्रशान्त कुमार ने जिला कारागार, अलीगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद हाथरस से सम्बन्धित कुल 631 बन्दी निरूद्ध है, जिनमें 589 पुरूष तथा 32 महिलाएं एवं (18 से 21 वर्ष से कम आयु के बन्दी) 10 है। सचिव ने पुरूष व महिला बन्दी से बातचीत की और उनकी समस्यों को सुना तथा उनकी समस्या के निस्तारण हेतु वरिष्ठ जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये। कारागार में निरूद्ध बंदियों से उनकी तारीख पेशी एवं भोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी की तथा बन्दियों से आज के भोजन के बारे में पूछा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा बैरिकों का निरीक्षण किया तथा बन्दियों से विधिक सहायता एवं समस्या के बारे मे पूछने पर बन्दियों ने बताया कि उन्हें विधिक सहायता मिल रही और कोई समस्या नहीं। उन्होंने पुरूष एवं महिला बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि यदि किसी बन्दी के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, तो वह कारागार अधीक्षक के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव, जेलर, कमलेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर, संदीप श्रीवास्तव, देवदर्शन सिंह, प्रिय कुमार मिश्र, राजकुमार, राजेन्द्र कुमारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. शाहरूख रिजवी, चिकित्सक अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थि
Home
ताजा न्यूज़
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव प्रशान्त कुमार ने जिला कारागार, अलीगढ़ का निरीक्षण किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव प्रशान्त कुमार ने जिला कारागार, अलीगढ़ का निरीक्षण किया।

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…