हाथरस। पीयूष मित्तल मिर्च के गोदाम की आड़ में ठगी का काम कर रहा था। यदि हारने वाला पैसा नहीं देता है तो ये उसकी प्रॉपर्टी का बैनामा अपने व अपने परिवार वालो के नाम करा लेते हैं
महाकाल और रानी तिवारी एप के जरिये क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाकर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के 1000 से ज्यादा लोगों को ठगने वाले गिरोह के मास्टर माइंड पीयूष मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीयूष हाथरस के मिर्च कारोबारी का पुत्र है। अब करीब 250 करोड़ की ठगी अब तक यह गिरोह कर चुका है। पुलिस का दावा है कि ठगी के शिकार लोगों की संख्या व ठगी गई रकम और भी ज्यादा हो सकती है।पुलिस ने आरोपी के घर से 12.50 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी के 18 बैनामे, तीन लाख रुपये, दो लेपटॉप, चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद बैनामों में एक बैनामा वृंदावन की प्रॉपर्टी का भी है। अभी तक की जांच में पता चला है कि पीयूष मित्तल ने पश्चिमी बंगाल के अपने पार्टनर के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, केरल, कनार्टक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के लोगों को शिकार बनाया है। मास्टर एप और उसका पैनल देने वालों का आय में पचास प्रतिशत शेयर रहता है।इस संबंध में सीयल खेड़ा निवासी प्रिया शर्मा ने तहरीर दी थी कि उनके पति शिवम शर्मा को पीयूष मित्तल व विकास कुमार शर्मा ने आईपीएल एवं ऑनलाइन गेमिंग में खेलकर करोड़ों रुपये जिताने का लालच दिया और उनसे लगभग 30 लाख रुपये हड़प लिए। बाद में उनसे अपने नाम मकान का बैनामा भी करा लिया। साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पीयूष मित्तल को रोडवेज वर्कशॉप आगरा रोड से गिरफ्तार कर लिया।बपीयूष मित्तल मिर्च के गोदाम की आड़ में ठगी का काम कर रहा था। यदि हारने वाला पैसा नहीं देता है तो ये उसकी प्रॉपर्टी का बैनामा अपने व अपने परिवार वालो के नाम करा लेते हैं। एसपी चिरंजीव नाथ ने बताया कि इस पहलु पर भी जांच की जा रही है कि यह पैसा किस माध्यम से इन आरोपियों तक पहुंचता था और किस तरीके से पैसा को निकाला जाता था।
Home
ताजा न्यूज़
बैटिंग एप के जरिये 1000 लोगों से की गई 250 करोड़ की ठगी, मास्टर माइंड गिरफ्तार कर भेजा जेल
बैटिंग एप के जरिये 1000 लोगों से की गई 250 करोड़ की ठगी, मास्टर माइंड गिरफ्तार कर भेजा जेल

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…