हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्घ व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए जिला बदर होने के बाद भी अवैध रूप से जनपद की सीमा में घूम रहे रहे अभियुक्त अतुल को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम अतुल पुत्र गजेन्द्र निवासी ग्राम ऐंहन थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त अतुल थाना हाथरस जंक्शन से जिला बदर अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना हाथरस जंक्शन पर मारपीट, गैर इरादतन हत्या, दहेज हत्या, आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी योगेश सिंह मय टीम थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस है।
हाथरस जंक्शन पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…