हाथरस। खोदाई के बाद आलू को बोरों में भरकर किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिये शीतगृहों में भंडारण करने पहुंचा रहे हैं। ऐसे में हर मार्ग पर आलू से लदे यह ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ही दिखाई दे रही हैं। सादाबाद के शीतगृहों में आलू भंडारण शुरू होते ही सड़कों पर आलू से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लगना शुरू हो गई है। क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सादाबाद-मथुरा मार्ग, सहपऊ-जलेसर रोड और सादाबाद-मुरसान मार्ग पर रोजाना आलू से लदे वाहनों की लंबी कतार लग रही है, जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। वाहन सड़क पर रेंगने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में सादाबाद क्षेत्र में आलू की खोदाई के कार्य ने तेजी पकड़ रखी है। खोदाई के बाद आलू को बोरों में भरकर किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिये शीतगृहों में भंडारण करने पहुंचा रहे हैं। ऐसे में हर मार्ग पर आलू से लदे यह ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ही दिखाई दे रही हैं। इनके दौड़ने की वजह से सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में क्षमता से अधिक आलू लादकर शीतगृहों तक पहुंचाया जा रहा है। अधिक वजन होने से सड़कों पर कई ट्रैक्टरों का आगे का हिस्सा काफी ऊपर तक उठ जाता है, जिससे हादसे का भी डर स्थानीय राहगीरों व वाहन चालकों को सता रहा है। एक साथ बड़ी संख्या में यह ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। इनकी लंबी कतार लग रही है। शीतगृहों के सामने भी इनकी कतार लगी रहती है, जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है। इनकी वजह से विनोबा नगर चौराहा, मथुरा अड्डा सहित कई अन्य जगहों पर 20 मिनट से लेकर आधा घंटे तक लोगों को जाम से भी जूझना पड़ रहा है।
आलू से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगा रहे जाम, राहगीर परेशान, सड़क पर रेंग रहे वाहन

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…