सासनी-2 मार्च। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को उसके ही गांव का युवक बहला फुसलाकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पीडित के पिता ने कोतवाली में कराई मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर पीडित ने पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिंन्हा से गुहार लगाई है।
पीडित पिता ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाते हुए कहा है कि कराते हुए कहा है कि उसकी करीब बीस वर्षीय पुत्री को गांव का ही युवक बहला फुसला कर ले गया है। काफी तलाशने के बाद भी उसकी पुत्री का कोई पता नहीं चला है। पीडित ने कोतवाली में भी पुलिस से शिकायत की है। पीडित ने एसपी से शिकायत में अरोप लगाते हुए कहा है कि इलाका पुलिस अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न कर पीडित को ही परेशान कर रही है। पीडित ने एसपी से अपनी पुत्री की तलाश एवं अरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
युवती को बहलाफुसलाकर ले जाने पर एसपी से की शिकायर्त

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…