Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner
Simple Details Monochrome Hello! Let's Connect LinkedIn Banner (1)
Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner (1)
Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner (2)
Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner
previous arrow
next arrow

ऑनलाइन एप्प के माध्यम से बैटिंग लगवाकर लोगो के साथ ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंगलीडर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

banner 120x600
banner 468x60

हाथरस से बलकेश कुमार की रिपोर्ट

क्रिकेट सट्टे का एसओजी टीम, कोतवाली सदर पुलिस व थाना साईबर क्राइम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हुआ खुलासा

banner 325x300

ऑनलाईन बैटिंग एप्प से आमजन एक दो बार जीतने के बाद हार ही होती थी, जो व्यक्ति रुपये देने में असमर्थ होते थे आरोपीगण उनकी सम्पत्ति का बैनामा करा लेते थे तथा अवैध धन अर्जित कर एकत्र की है, करोड़ो की सम्पत्ति

हाथरस। वादिया निवासी सीयल खेडा थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनके पति को पीयूष मित्तल व विकास कुमार शर्मा ने आईपीएल एवं ऑनलाइन गेमिंग में खेलकर करोडो रुपये जिताने का लालच देकर लगभग 30 लाख रुपये हड़प लिये तथा उनके मकान का बैनामा भी अपने नाम करा लिया है । पीयूष मित्तल के मिर्च के गौदाम है उपरोक्त फर्म की आड में ये ठगी करते है । तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हाथरस पर मु0अ0सं0 74/2025 धारा 420/406/506 भादवि व 66 IT ACT थाना कोतवाली नगर हाथरस बनाम पीयूष मित्तल आदि 03 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा साईबर अपराध, ऑनलाईन बैटिंग व साईबर अपराधियो पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये गैंग का पर्दाफाश करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायाण के नेतृत्व में एसओजी टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना साईबर क्राइम की अलग अलग टीमे गठित कर निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में एसओजी टीम व थाना कोतवाली हाथरस पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में छापेमारी करत हुये थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्रान्तर्गत ऑनलाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से बैंटिंग लगवाकर आमजन के साथ ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये गैंगलीडर एक आरोपी पीयूष मित्तल को रोडवेज वर्कशॉप चन्दपा बार्डर आगरा रोड से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिसके कब्जे से 3,18,000 रुपये नगद, 18 रजिस्ट्रीकृत बैनामा (मकान,कृषि भूमि व प्लाट जिसकी मालियत(बाजारू कीमत) करीब 12.50 करोड रुपये), दो लैपटॉप, चारमोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड (जिसमे दो कूटरचित) आदि बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता पीयूष मित्तल पुत्र विनोद कुमार मित्तल निवासी चूडी वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस है।गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त पीयूष मित्तल ने पूछताछ पर बताया कि वह एक मास्टर एप्प दिल्ली, जयपुर अथवा वेस्ट बंगाल से लेता है, उस मास्टर एप/पैनल को वह रानी तिवारी के नाम से चलाता हूं व आईडी पासवर्ड को चालू करता हूं । खेलने वालो को लोगो को उक्त आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराता हूं व अकाउन्ट पर पैसे डलवाता हूं, जो पैसे आते है, उसमे 5 प्रतिशत एक्सट्रा कोइन के साथ सभी कोइन आइडी पासवर्ड वाले लिंक मे जमा कर दिये जाते है । उसके बाद खेलने वाले उस खेल पर बैटिंग लगाते है यदि हार जाते है तो उसका उसे कोई पैसा नही मिलता है और जीत जाते है तो उस पैसे का सौ गुने मुनाफे तक दिया जाता है । परन्तु उक्त ऑनलाईन एप्प में पैसा लगाने व्यक्ति शुरुआत मे एक या दो बार जीतते है, उसके बाद हारते ही रहते है । यदि हारने वाला पैसा नही देता है तो आरोपीगण पीयूष मित्तल आदि उसकी प्रोपर्टी का बैनामा अपने व अपने परिवार वालो के नाम करा लेते है । जो पैनल या मास्टर एप प्राप्त करता है उसमे उसका पचास प्रतिशत शेयर रहता है व आरोपी पीयूष मित्तल के नाम पर कैनरा बैंक ,BOB बैंक SBI बैंक ,बन्धन बैंक HDFC बैंक ,INDUS बैंक ,उत्कर्ष बैंक मे सेविंग अकाउन्ट है, जिन पर मो0नं0 8273947623 व 9717462878 व 8273947623 है व आरोपी पीयूष मित्तल की माँ पूनम मित्तल के नाम पर SBI,कैनरा बैंक ,HDFC बैंक मे भी अकाउन्ट है व पत्नी ज्योति के नाम HDFC व यूनियन बैंक मे खाता है । जब आरोपी पीयूष मित्तल मास्टर एप व पैनल प्राप्त करता है तो अपनी आईडी बनाने के लिए नकली आधार कार्ड का प्रयोग करता है, जिससे कि कोई कार्ड देखे तो पैनल वाला पकडा जाये वह न पकडा जायें । फर्जी आधार कार्ड आऱोपी पीयूष मित्तल स्वंय बना लेता है ।

बॉक्स
गिरफ्तार अभियुक्त पीयूष मित्तल के कब्जे से 18 रजिस्ट्रीकृत बैनामा बरामद हुये

हाथरस। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि आरोपी ने इस अवैध धन से करोड़ो की सम्पत्ति खरीदी है अथवा ऑनलाईन बैटिंग ऐप्प में रुपये हार जाने वाले व्यक्तियो को डरा धमकाकर उनसे बैनामा करवाये गये है । उक्त बैनामा की अनुमानित बाजारु कीमत 12.50 करोड रुपये है ।

banner 325x300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *