हाथरस। लखनऊ में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि 0
के तत्वाधान में राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह सभागार सहकारिता भवन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र पाल सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र पाल सिंह ने पत्रकारों कि सुरक्षा के लिए कानून बनाने की उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से अपील की। वही राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष उपेंद्र पाल सिंह, सचिव अवनीश कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजीव भारती, निर्मल अस्थाना , सतेंद्र पांडेय, पुष्पेंद्र शर्मा, मुकेश सिंह एवं अन्य गणमान्यजनो ने 151 किलो फूलों का हार पहनाकर व भगवान श्री राम का प्रशस्ति पत्र भेटकर भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिसमें पत्रकार भाइयों के बच्चों के लिए शिक्षा एवं चिकित्सीय सुविधा, टोल प्लाजा पर छूट, दिन प्रतिदिन पत्रकारों का उत्पीड़न, सरकारी बसों और ट्रेनों में नि:शुल्क यात्रा, पत्रकारों के लिए मासिक भत्ता एवं पेंशन पर विचार विमर्श किया। साथ ही
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आज के दौर में पत्रकारिता का क्षेत्र चुनौतियों से भरा है जिसमें आप लोगों को एकजुट और संगठित होने की आवश्यकता है तभी आप अपने समाज में एकता और सद्भाव कायम रख सकते हैं, क्योंकि पत्रकार को चौथा स्तंभ माना जाता है । समाज का सजग प्रहरी होता है । शोषित, वंचित लोगों की आवाजों को अपने पत्र, पत्रिकाओं में लिखता है । आप लोगों का दायित्व है कि, अपने कलम की ताकत को पहचाने । आपके पास कलम जैसा हथियार है, जिससे आप समाज में क्रांति ला सकते हैं । आज आवश्यकता इस बात है कि आप एकजुट होकर एक सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करे । आप किसी भी संगठन में कार्य करें, लेकिन हमें समाज के दायित्वों को भी संभालना होगा। कार्यक्रम में आगरा अलीगढ़, मथुरा बरेली, कानपुर, बदायूं, आदि जगहों से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि 0
के तत्वाधान में राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान में मुख्य रूप से अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष उपेंद्र पाल सिंह, सचिव अवनीश कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजीव भारती, निर्मल अस्थाना , सतेंद्र पांडेय, पुष्पेंद्र शर्मा, मुकेश सिंह जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा,जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल,तेजेंद्र सागर,गुड्डू रस्तोगी,राजेश पाठक, विनय राना ,राजेश कुमार सिंह समेत दो दर्जन से अधिक पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Home
ताजा न्यूज़
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का राष्ट्रीय महा अधिवेशन वं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न, वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र पाल सिंह ने की सहभागिता
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का राष्ट्रीय महा अधिवेशन वं पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न, वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र पाल सिंह ने की सहभागिता

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…