हाथरस। नगर पालिका हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी के पति एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने ईओ व पांच सभासदों की एससी-एसटी आयोग में शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति से होने के कारण उनकी पत्नी को परेशान किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष के रूप में उनके कार्य में बाधा डाली जा रही है। गणतंत्र दिवस के दिन उन्हें ध्वज न फहराने देने की साजिश रची गई, उनका अपमान किया गया।राजेश दिवाकर ने शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी श्वेता चौधरी 29 मई 2023 को नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष चुनी गईं। इसके बाद से ईओ और पांच सभासद, जो उच्च व सामान्य जाति से हैं, उन्हें परेशान कर रहे हैं। ये ऐसी मानसिकता रखते हैं, जो जातिवाद और छुआछूत को बढ़ावा देती है। वे चाहते थे कि पालिकाध्यक्ष उनकी कठपुतली बनी रहें और अध्यक्ष के रूप में अपने सामान्य कर्तव्यों एवं कार्यों को उनकी इच्छा एवं निर्देशानुसार ही करें। ये षडयंत्र रचकर झूठी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गत गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय प्रात: 08:30 बजे निर्धारित किया गया था। श्वेता चौधरी ध्वज फहराने के लिए परिषद के मैदान में लगभग 08:35 बजे पहुंच गईं, लेकिन इससे पहले ही सदस्य सुंदरम शर्मा ने कार्यकारी अधिकारी (ईओ) रोहित सिंह, अन्य सभासदों मनीष अग्रवाल, दिनेश उपाध्याय, नवीन कुमार सबलोक व सुनील अग्निहोत्री के साथ मिलकर साजिश रची और उससे पहले ही राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया। ध्वज से फूल की पंखुड़ियां जमीन पर गिर गई और कीचड़युक्त हो गई। उसके बाद उन्हें ध्वज में रखकर फिर से अध्यक्ष से ध्वज फहरा दिया। पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष के अनुसार अधिशासी अधिकारी के पत्र एवं नियम व प्रोटोकॉल के अनुसार वह ही राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकती हैं। राजेश कुमार दिवाकर ने एससीएसटी आयोग से इन छह व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
सभासदों ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
हाथरस। सभासद सुनील अग्रिहोत्री, दिनेश उपाध्याय, नवीन कुमार सबलोक, मनीष अग्रवाल ने आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है। इनका कहना है कि हमारे यहां एससी विधायक भी हैं, सांसद भी है, सभी अपना काम कर रहे हैं, हम पालिका अध्यक्ष को हटा तो देंगे नहीं। अगर हमने कोई झगड़ा किया हो तो साबित करें। गणतंत्र दिवस को लेकर हमारे पास 08:30 बजे ध्वजारोहण का आदेश आया था, हम जब पहुंचे तो ध्वज लगा था, अध्यक्ष के लेट होने पर हम लौटकर जा रहे थे, तब सभासद दल का अध्यक्ष होने के नाते सुंदरम शर्मा ने ध्वज फहरा दिया। सभासदों का कहना है कि हम कई मामलों में शिकायतकर्ता हैं, इसलिए गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। हम सभी सभासद संयुक्त रूप से अपना बयान पुलिस क्षेत्राधिकारी को दे आए हैं।
अध्यक्ष सभासद दल का कहना
हाथरस। सुंदरम शर्मा, अध्यक्ष सभासद दल ने बताया कि शोषण सभासदों के साथ हो रहा है। वह अपनी आवाज उठाते हैं तो गलत आरोप लगाए जाते हैं, वह कई जांच में दोषी पाई गई हैं। गणतंत्र दिवस के दिन पालिका अध्यक्ष को 08:30 बजे पहुंचना था, लेकिन वह 08:55 बजे के बाद पहुंचीं, इसलिए सभासद दल का अध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए समयानुसार ध्वज फहराया था। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान उन्होंने ध्वज को दोबारा फहराकर किया है।