कावडियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान हेतु बने शिविरों का जायजा लिया तथा कावड़ियों से वार्ता कर उनकी कुशलता जानी गयी
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा महाशिवरात्रि पर्व/कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवडियों के मुख्य आवागमन हाथरस-मथुरा मार्ग का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । भ्रमण/निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड यात्रा के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को निरंतर भ्रमणशील रहते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया, जिससे कांवड लेकर जा रहे कांवडियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड यात्रियों को सामूहिक रूप से जत्थों में अपने-अपने क्षेत्र से पुलिस पार्टी के साथ उनके गंतव्य को रवाना करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा महाशिवरात्रि पर्व/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण करने तथा जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के संबंध में निर्देशित किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व/कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों के ठहरने एवं जलपान कराये जाने हेतु जनपद में जिला प्रशासन/जनसामान्य द्वारा जगह-जगह शिविर बनाये गये है । उक्त सभी शिविरों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा विद्युत, पानी, स्वअल्पाहार, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कांवड़ यात्रियों के ठहरने एवं जलपान कराये जाने हेतु थाना मुरसान क्षेत्रान्तर्गत एवं थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत बने शिविर का निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया तथा शिविर में प्रकाश, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस दौरान कांवडियों से वार्ता कर जानकारी की कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा कांवड़ियों से सड़क के एक किनारे से चलने का आवहान किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय अपने हाथों से कावड़ियों को प्रेम/स्नेह के साथ जलपान कराया गया ।