हाथरस। हेलमेट को लेकर जनपद में वाहन चालक नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं और बिना हेलमेट के पेट्रोल भी मिल रहा है। प्रशासन देखकर भी अंजान बना हुआ है। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद दो पहिया वाहन सवार हेलमेट पहनने से बच रहे हैं। यही कारण है कि ज्यादातर हादसों में हेलमेट न पहनने की वजह से भी वाहन सवारों की जान जा रही है। पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का नियम भी सख्ती से लागू नहीं हो पा रहा है। नो हेलमेट नो पेट्रोल का नियम प्रदेश भर में लागू हो चुका है। बावजूद इसके पेट्रोल पंपों पर आज भी बिना हेलमेट के आने वालों को धड़ल्ले से पेट्रोल मिल रहा है। अगर इस नियम का सख्ती से पालन शुरू हो जाए तो भी वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की आदत हो सकती है। दुर्घटनाओं में मौतों का आंकड़ा कम करने और वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए शासन स्तर से लगातार हेलमेट लगाए जाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है, फिर भी बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस आंकड़े को कम करने के लिए शासन स्तर से बिना हेलमेट पेट्रोल न दिए जाने का नियम लागू किया गया था।
आदेश के बाद पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने यहां नो हेलमेट-नो पेट्रोल के पर्चे तो चिपका दिए हैं, लेकिन असलियत में आदेश का पालन नहीं हो रहा, जबकि यह आदेश वाहन चालक और सवारों की सुरक्षा के मद्देनजर ही लागू किया गया था। तीन दिन पूर्व सादाबाद में बढ़ार चौराहे पर दुर्घटना में बाइक सवार तीन छात्राओं सहित चार लोगों की मौत के बाद भी यही बात सामने आई थी कि इन चारों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।हादसे के बाद भी सरकारी तंत्र बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती नहीं बरत रहा है। यातायात पुलिस कर्मियों की आंखों के सामने ही बड़ी संख्या में वाहन सवार बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते हुए गुजर जाते हैं, लेकिन वह देखकर भी इन्हें अनदेखा कर देते हैं।ध्रुवराज यादव, जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने के निर्देश लगातार जारी किए जा रहे हैं। जिन पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा, उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
Home
ताजा न्यूज़
जनपद में नियमों को ठेंगा: बिना हेलमेट दौड़ा रहे वाहन, मिल रहा पेट्रोल, सरकारी तंत्र बना अंजान
जनपद में नियमों को ठेंगा: बिना हेलमेट दौड़ा रहे वाहन, मिल रहा पेट्रोल, सरकारी तंत्र बना अंजान

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…