हाथरस। कार सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में अलीगढ़-एटा हाईवे पर ग्राम मुगलगढ़ी के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहराई में घुस गई। वहां पर किसान मुकेश उर्फ महैह पुत्र नोकपाल शौच कर रहा था। गहराई में गिरी कार ने किसान को टक्कर मार दी।
प्रयागराज से लौट रही अर्टिगा कार अलीगढ-एटा हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहराई में गिर गई। वहां पर शौच कर रहे किसान को कार ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार में सवार दो बच्चियों को चोट आई है। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।। अर्टिगा कार नंबर UP 78 JN 1668 को कानपुर के काकादेव थाना अंतर्गत पांडव नगर निवासी ऋषि मिश्रा पुत्र चन्द्रप्रकाश मिश्रा चला रहा था। कार में दिल्ली के वाडा हिंदूरा थाना अंतर्गत आजाद मार्केट विक्रम गली निवासी अंकित गोयल पुत्र गुलाबचन्द गोयल, सीमा गोयल पत्नी गुलाबचन्द गोयल,अपूर्वा गोयल पत्नी अंकित गोयल, प्राची गोयल पुत्री गुलाबचन्द गोयल, विहान गोयल पुत्र अंकित गोयल उम्र 5 वर्ष,कनुषी गोयल पुत्री अंकित गोयल उम्र 7 वर्ष सवार थे। सभी प्रयागराज से लौट रहे थे। 25 फरवरी सुबह समय करीब 5:30 बजे जब कार सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में अलीगढ़-एटा हाईवे पर ग्राम मुगलगढ़ी के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहराई में घुस गई। वहां पर सिकंदराराऊ थाना अंतर्गत मुगलगढ़ी निवासी 32 वर्षीय किसान मुकेश उर्फ महैह पुत्र नोकपाल शौच कर रहा था। गहराई में गिरी कार ने किसान को टक्कर मार दी। टक्कर से किसान मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार विहान व कनुषी को भी हल्की चोट आईं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर हाथरस पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदराराऊ में प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने अर्टिगा कार को कब्जे में लिया है।
Home
ताजा न्यूज़
अनियंत्रित कार सड़क किनारे गहराई में गिरी, शौच कर रहे किसान को रौंदा, एक की मौत, दो घायल
अनियंत्रित कार सड़क किनारे गहराई में गिरी, शौच कर रहे किसान को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…