हाथरस। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आगामी त्यौहार शिवरात्रि के दृष्टिगत कावड़ मार्ग में पडने वाले ढाबों व भंडारों की सघन चेकिंग व नमूना संग्रह कार्रवाई लगातार की जा रही है l इस क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेत्तृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जनपद में स्थित विभिन्न ढाबों व रेस्टोरेंटो का चेकिंग अभियान चलाया गया l इस क्रम में हाथरस से मैंडू रोड पर लगाए गए भंडारों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l लगाए गए भंडारों में साफ सफाई रखने और खाद्य सामग्री को ढक कर रखने संबंधी निर्देश दिए गए l तहसील सिकंदराऊ में कासगंज रोड पर भंडारों की चेकिंग करते हुए कावड़ियों को साफ सुथरा खाद्य सामग्री परोसने संबंधी निर्देश दिए गएl मुरसान रोड पर भी लगाए गए भंडारों को चेक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए और मौके पर कूड़े को कूड़ेदान में डालने के निर्देश दिए गए l मैडु रोड स्थित श्री संकट मोचन इंटरप्राइजेज का निरीक्षण करते हुए वहां बिक्री हेतु रखें अन्नपूर्णा ब्रांड गाय का घी और किशोरी ब्रांड बेसन का नमूना जांच हेतु लिया गया l बागला कॉलेज रोड स्थित उपाध्याय प्रोविजन स्टोर से बेसन नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l संविलियन विद्यालय गौशाला से बच्चों को परोसी जा रही तायरी के सर्वे नमूने जांच हेतु लिए गए l सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी l छापा मार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी l खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह , डॉ विकास कुमार , और सुरेंद्र गोड उपस्थित रहे l
Home
ताजा न्यूज़
खाद्य सुरक्षा टीम ने शिवरात्रि के दृष्टिगत कावड़ मार्ग में पडने वाले ढाबों व भंडारों की सघन चेकिंग व नमूना संग्रह किए
खाद्य सुरक्षा टीम ने शिवरात्रि के दृष्टिगत कावड़ मार्ग में पडने वाले ढाबों व भंडारों की सघन चेकिंग व नमूना संग्रह किए

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…