हाथरस। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से आज 19वीं किस्त डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए देशभर के पात्र किसानों के बैंक खातों में रुपये 2000 हस्तांतरित कर लाभान्वित किया। जनपद में यह सजीव कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों, अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उपस्थित कृषक बंधुओं ने प्रधानमंत्री के सजीव उद्बोधन को सुना। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात् सांसद ने कृषकों को किसान सम्मान निधि संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सब मिशन आन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन योजना के अंतर्गत श्री राजू सिंह पुत्र श्री महिपाल सिंह, निवासी नगला अनी वर्धवारी को हार्वेस्टर प्रदान कर लाभान्वित किया। सांसद ने उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र एवं उ0प्र0 सरकार का मुख्य उददेश्य कृषकों की आय में वृद्धि करना है। उन्होंने उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छूटे एवं पात्र किसानों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान इस योजना से लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
Home
ताजा न्यूज़
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सदर सासंद ने 19वी किस्त की जारी, बांटे प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सदर सासंद ने 19वी किस्त की जारी, बांटे प्रमाण पत्र

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…