हाथरस/सासनी-24 फरवरी। तहसील परिसर में एक फोटो स्टेट की दुकान से अज्ञात चोर हजारों रूपये का सोलर पैनल चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत पीडित ने एसडीएम प्रज्ञा यादव से की है।
सोमवार को एसडीएम को घटना की शिकायत करते हुए बसंत विहार काॅलोनी निवासी सुशील शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा ने कहा है कि वह तहसील में एक खोखा में फोटो स्टेट की दुकान चलाता है। जिसे वह शनिवार की देर शाम भली भांति रोजाना की तहर काम समाप्त करने के बाद ताला लगाकर अपने घर चला गया। तभी मौका पाकर अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान की छत पर लगे चार सोलर पैनल अज्ञात चोरों ने खोल लिए और चोरी कर ले गये। वहीं निकट सोसाईटी के एक व्यक्ति ने सुपरवाईजर को सूचना देने के बाद पीडित को पता चला कि उसकी दुकान से अज्ञात चोर सोलर पैनल चोरी कर ले गये है। वहीं रविवार को तहसील परिसर में एक सुरक्षा गार्ड की मांग की गई थी जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। पीडित ने तहसील परिसर में सुरक्षा गार्ड की तैनाती और कोतवाली पुलिस को घटना के प्रति कार्रवाई हेतु आदेशित करने की मांग की है
दुकान की छत से सोलर प्लेट चोरी कर ले गये चोर

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…