अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रा में लगे स्वयं सेवक संघ/एनसीसी कैडेट को ड्यूटी से पूर्व/ड्यूटी के दौरान ब्रीफ किया गया ।
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा महाशिवरात्रि/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण/चेकिंग की गई । इस दौरान कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चेक करते हुए उन्हें सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये । थाना हाथरस गेट पर स्वयंसेवक संघ के लोगों के साथ मीटिंग कर उन्हें कांवड़ यात्रा ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया गया, साथ ही अधिकारीगण द्वारा कांवड यात्रा ड्यूटी में लगे स्वयं सेवक संघ/एनसीसी के जवानों को ब्रीफ किया गया । इसी क्रम में अधिकारीगणों द्वारा कांवड़ियों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया, साथ ही कांवड मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान, शौचालय आदि हेतु बनाये गये शिविरों का जायजा लिया गया । श्रावण मास के दौरान गंगा घाटों से कांवडियों के आवागमन के समुचित प्रबन्ध व मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये । कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में कांवड यात्रा मार्ग पर भीड-भाड वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, जिनकी समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा समय – समय पर चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देशित किया जाता है । समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख चौराहों/संवेदनशील स्थानों व अन्य स्थानों पर लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग की जा रही है एवं जनपद में जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है, आवश्यकता अनुसार यातायात भी डायवर्ट किया गया । पुलिस बल द्वारा रोड पर चलने वाले वाहनों के चालकों को कांवड़ मार्ग पर कम स्पीड एवं सावधानीपूर्वक वाहन चलाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । कांवड मार्गों पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा मार्ग से आने-जाने वाले कावड यात्रियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए पुलिस पार्टी के साथ उनके गंतव्य को सकुशल रवाना/पास कराया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके एवं सभी अपने-अपने गंतव्य को सकुशल पहुंच सके ।