हाथरस। नगरीय क्षेत्रों में कराये जा रहे विकास एवं निमार्ण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में कराये जा रहे विकास/निर्माण कार्यों एवं अन्य परियोजनाओं यथा राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपभोग, स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष प्रगति/अनारम्भ/निविदा, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनांतर्गत आदर्श नगर पंचायत हेतु चयनित कार्यों, अंत्येष्ठि स्थल, बंधन योजना, कान्हा गौशाला निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन एवं वेस्ट टू कम्पोस्ट यूनिट निर्माण, एम0आर0एफ सेंटर-डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन/कूड़ा प्रबंधन, पेयजल की उपलब्धता, प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग के विरूद्ध कृत कार्यवाही, नगर निकायों में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट स्थापना/प्रबंधन, ऑडिट, तालाब सौंर्दयीकरण तथा स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण की स्थिति के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका सत्यापन उपरांत भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने, जल भराव, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण, सड़कों पर हो रहे गढढों, मैनहोल खुले होने जैसी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कराते हुए समस्या का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों कूड़े का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन निकलने वाले कचरे के उचित प्रबंधन हेतु टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से बिक्री करते हुए प्राप्त धनराशि को निर्धारित मद में जमा कराते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें। सड़कों के किनारे लगी हुई स्ट्रीट लाईटें रात्रि के समय अवश्य जलती रहें, जो स्ट्रीट लाईट खराब हैं उन्हें तत्काल सही कराने के निर्देश दिए।
Home
ताजा न्यूज़
विकास एवं निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्णढंग कार्य कराए जाने के दिए निर्देश
विकास एवं निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्णढंग कार्य कराए जाने के दिए निर्देश
