आगरा मेट्रो परियोजना को राज्य सरकार से 400 करोड़ रुपये की किस्त मिली है। इससे पहले कॉरिडोर के काम में तेजी आएगी। सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल फतेहाबाद रोड तक 14 किलोमीटर लंबे पहले कॉरिडोर में से 6 किलोमीटर पर मेट्रो का संचालन हो रहा है। बाकी हिस्सों में काम जारी है। जुलाई 2025 तक आरबीएस इंटर कॉलेज से बिजलीघर चौराहा तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।
आगरा वासियों को सौगात, पहले कॉरिडोर को मिले 400 करोड़; मेट्रो कार्य को मिलेगी रफ्तार

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…