हाथरस। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 08 मार्च, को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु बैठक न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट, राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर जनपद न्यायाधीश, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, महेन्द्र श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अधि0) राम प्रताप सिंह, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) चित्रा शर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश, हर्ष अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संजीव कुमार त्रिपाठी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें। जनपद न्यायाधीश, द्वारा उपस्थित न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण से राष्ट्रीय लोक अदालत आठ मार्च में सिविल, लघुआपराधिक, राजस्व, स्टाम्प व फौजदारी एवं अन्य मामलों के अधिक से अधिक वादों को निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये तथा उन्होंने अब तक नियत किये गये वादों की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारीगण से यह भी अपेक्षा की गयी है कि पक्षकारों को सुलह-समझौता के आधार पर वादों को निस्तारण कराने के सम्बन्ध में उत्प्रेरित करें। समस्त अधिकारीगण द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर न्याययिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…