हाथरस। आगरा रोड स्थित श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल में विज्ञान व गणित तथा सामाजिक विज्ञान विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्धघाटन विद्यालय के अध्यक्ष एपी सिंह, निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मां सरस्वती की पूजा, अर्चना के बाद प्रदर्शनी में शामिल मॉडलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 11वीं तक के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किये। बच्चों के द्वारा बनाए गए सक्रिय मॉडलों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में सभी को अचंभित कर दिया। इन मॉडलों में गणित विषय को बड़े ही आसान तरीके से समझने वाले मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिनमें कुछ गणितीय पार्क, सर्वसमिकाएं, त्रिभुज के प्रकार, कोणों के प्रकार, विभिन्न प्रकार की आकृति आदि प्रमुख थे। विज्ञान से संबंधित मॉडलों में ज्वालामुखी, पृथ्वी से संबंधित जानकारी, विज्ञान पार्क, भावनों में कार्य करने वाली लिफ्ट, जेसीबी, पानी का शुद्धिकरण, विज्ञान के प्रमुख सिद्धांतों की व्याख्या आदि प्रमुख थे। बिजली के खम्मो में आने वाले विद्युत प्रवाह को रोकना, बांधों में अधिक पानी होने पर अलार्म का बजना, सौर ऊर्जा पर आधारित मॉडल, चंद्रयान 3 पर आधारित मॉडल, भारतीय संसद भवन तथा उसकी कार्य प्रणाली की व्याख्या करने वाला मॉडल, पृथ्वी की आंतरिक संरचना वाले मॉडल, तारामंडल , सूर्य ग्रहण ,चंद्र ग्रहण का सजीव चित्रण करने वाले मॉडल आदि ने भी ध्यान आकर्षित किया। बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल तथा उनकी व्याख्या व प्रस्तुतीकरण प्रशंसनीय था। इस प्रदर्शनी के आयोजन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान अतुलनीय था।
Home
ताजा न्यूज़
एसआरबी स्कूल में विज्ञान और गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन: बच्चों ने मॉडल बनाकर किया अचंभित
एसआरबी स्कूल में विज्ञान और गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन: बच्चों ने मॉडल बनाकर किया अचंभित

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…