हाथरस- 19 फरवरी। इनरव्हील क्लब हाथरस जागृति द्वारा समाज सेवा के अंतर्गत एक अति निर्धन कन्या के विवाह के अवसर पर गृहस्थी का सामान व सहायता राशि भेंट की गई।। आर्थिक तंगी के कारण परिजनों को सामान जुटाना मुश्किल हो रहा था,इसलिए क्लब की सभी सदस्यों ने मिलकर डिनर सेट,कंबल, श्रृंगार का सामान, साड़ियां , ज्वेलरी सेट,पैंट शर्ट ,पंखा ,कूलर और बर्तन ,गैस का चूल्हा आदि सामान दिया गया। इस अवसर पर जेपीसी मंजू लता वार्ष्णेय, सीजीआर गुंजन दीक्षित, अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय, नम्रता वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, रजनी आंधीवाल, मीनू अग्रवाल ,साधना अग्रवाल, मधुराज शर्मा, आदि उपस्थित थीं।
निर्धन कन्या के विवाह में इनरव्हील जागृति ने किया सहयोग
