घटना में शामिल चार शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर अपह्रत बालक की आन्ध्र प्रदेश से तीन दिवस के अन्दर ही सकुशल बरामदगी की
हाथरस। 9 मई को थाना कोतवाली नगर पर वादिया द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनका नाती कविश (उम्र करीब 4 वर्ष शाम करीब 6.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था, जो कहीं चला गया है । काफी तलाश करने के उपरांत भी नहीं मिला ।वादिया की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए अपहृत की शीघ्र सकुशल बरामदगी व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में तत्काल चार टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया । पुलिस टीमों द्वारा अपहृत की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, सोशल मीडिया के माध्यम से अपहृत की तलाश हेतु सार्थक प्रयास किए गए । पुलिस टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, जिसके उपरान्त पुलिस टीमो द्वारा लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुये अभियुक्तो का पीछा करते हुये मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, महाराष्ट सहित अन्य प्रदेशो के विजयवाड़ा (आन्धप्रदेश) पहुँचे । तथा पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु प्राप्त साक्ष्यों के क्रम में टीमों की लगातार ब्रीफिंग करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही थी ।जिसके क्रम में गठित टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त, ग्राउन्ड इंटेलीजेन्स, टेक्निकल साक्ष्य व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह के गैंग का पर्दाफाश करते हुये अपहरण के मुकदमे का सफल अनावरण कर घटना कारित करने वाले चार अपहरणकर्ताओं को विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके नाम मोनू पाठक पुत्र विष्णु पाठक निवासी जागेश्वर कालोनी गली न0 02 थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस, मैद्दी पाटला राघबेन्द्र पुत्र मैद्दी पाटला सत्यनारायण निवासी 38/6123 संत कालोनी राम अर्जुनपुरम थाना रिम्स जनपद कडप्पा आध्र प्रदेश, महिला दो अभियुक्ता है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से तीन मोबाईल फोन (घटना में प्रयुक्त), दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड आदि बरामद हुए है । पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे कविश को सकुशल विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से बरामद किया गया तथा अभियुक्तगणों का सम्बन्धित न्यायालय (विजयवाडा आंध्रप्रदेश) से ट्रान्जिस्ट रिमाण्ड कराकर जनपद हाथरस लाया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक गिरीशचन्द्र थाना कोतवाली नगर मय टीम, उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी एसओजी टीम मय टीम जनपद हाथरस है।