भारत अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोवर्ट ऑपरेशन (गुप्त कार्रवाई) के विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रहा है, जो सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से कहीं बड़ा और चौंकाने वाला हो सकता है। यह कार्रवाई पाकिस्तान को परंपरागत युद्ध के बिना कड़ा संदेश देने की रणनीति का हिस्सा होगी। विश्व समुदाय को भारत यह समझाने में जुटा है कि आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाना उसका अधिकार है। यदि पाकिस्तान इसे युद्ध में बदलता है, तो भारत की तीनों सेनाएं एकजुट होकर जवाब देने को तैयार हैं। सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) वीपी मलिक ने भी कोवर्ट ऑपरेशन को मौजूदा हालात में कारगर बताया है। वहीं सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की आतंकी पृष्ठभूमि और चीन के संभावित समर्थन को देखते हुए भारत हर कदम सावधानी से उठा रहा है। चीन की भूमिका भी इस पूरे घटनाक्रम में अहम मानी जा रही है, खासकर पीओके में उसकी आर्थिक और सामरिक भागीदारी के चलते। यदि स्थिति युद्ध में तब्दील होती है, तो पीओके इसका केंद्र हो सकता है, जहां चीन ने बड़े पैमाने पर निवेश किया है।
Home
ताजा न्यूज़
भारत कर सकता है पाकिस्तान पर बड़ा कोवर्ट ऑपरेशन, सर्जिकल स्ट्राइक से भी आगे की तैयारी
भारत कर सकता है पाकिस्तान पर बड़ा कोवर्ट ऑपरेशन, सर्जिकल स्ट्राइक से भी आगे की तैयारी
