हाथरस। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मे खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ पनीर उपलब्ध कराने के लिए विशेष छापामार कार्रवाई सहायक आयुक्त खाद्य दो रणवीर सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तहसील सासनी स्थित पनीर निर्माणशालाओं पर छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही l सर्वप्रथम जलेसर रोड स्थित विशाल पनीर डेरी पर छापामार कार्रवाई की गई l मौके पर बिक्री के लिए तैयार पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया इसी क्रम में कुशवाहा पनीर डेरी पर बिक्री के लिए तैयार पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l रमेश पनीर डेरी से जांच में पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच के लिया गया l तहसील सासनी अंतर्गत विजयगढ़ रोड पर जय दुर्गे मिल्क डेयरी से पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l हरपाल पनीर डेरी से बिक्री के लिए तैयार पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया l मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी पांच नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं l अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी l खाद्य सचल टीम में ओमकार कुशवाहा, डॉo विकास कुमार और सुरेंद्र कुमार गोंड उपस्थित रहे l
खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, भरे सैंपल
