कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस, एक मोटर साईकिल, लूटे हुए पैसों में से बची नगदी बरामद
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार लूट/छिनैती/चौरी आदि घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट व छिनैती की घटनाऐ कारित करने वाले बदमाश सादाबाद से बीजलपुर की तरफ जाने की फिराक में है, जो कोई बड़ी घटना कारित कर सकते है। उक्त सूचना थाना सादाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा बीजलपुर रोड पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति/बदमाश आते हुए दिखाई दिये । पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति/बदमाशों को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने का प्रयास किया किन्तु बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे । पुलिस टीमों द्वारा लगातार घेराबंदी करते हुये सादाबाद-मुरसान रोड से बीजलपुर जाने वाले रास्ते पर थाना सादाबाद पुलिस व स्वॉट टीम की बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त 1. प्रवीण त्यागी पुत्र पोप सिंह 2. शेर खान उर्फ अंशू पुत्र पप्पू खान घायल/गिरफ्तार हुये है । जिनके पूरे नाम पते प्रवीण त्यागी पुत्र पोप सिंह निवासी नगला गोवल थाना बरहन जनपद आगरा , शेर खान उर्फ अंशू पुत्र पप्पू खान निवासी ताडे का पुरा, मनिया धौलपुर राजस्थान है। घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए रूपयों में से बचे 19,500/- रुपये, दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बजाज डोमिनार 400 बरामद हुए है । आपको बता दे कि थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत उक्त शादी समारोहों के दौरान हुई लूट/छिनैती की घटनाओं का थाना सादाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए पूर्व में चार अभियुक्तगण भोला उर्फ भूपेंद्र, गजेंद्र उर्फ गज्जू, केशव व हरेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उक्त अभियुक्तगणों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म का अपराधी हैं । अभियुक्तगणो द्वारा आगरा, मथुरा, हाथरस इत्यादि स्थानों पर लूट/छिनैती की घटना कारित है । घायल अभियुक्त शेर खान उर्फ अंशू के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक अभियोग हत्या का प्रयास, लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट आदि संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त प्रवीण त्यागी के विरुद्ध भी कई अभियोग पूर्व से पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करते हुए अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी योगेश सिंह मय टीम थाना सादाबाद, उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी स्वाट टीम मय टीम जनपद हाथरस है।