तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में कथित रूप से जानवरों की चर्बी युक्त तेल और घी मिलाने के मामले में जांच कर रही CBI और SIT की टीम ग्वालियर पहुंची है। जांच टीम ने दाल बाजार स्थित कई घी-तेल कारोबारियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया। कुछ व्यापारी थाने की मदद से पेश किए गए, जबकि कई फरार हैं। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम दो दिन से ग्वालियर में है और जांच आगे भी जारी रहेगी। टीम को सीपी ट्रेडिंग सहित कुछ प्रमुख कारोबारियों के खिलाफ वारंट लेकर आने की जानकारी भी सामने आई है।
Home
ताजा न्यूज़
तिरुपति लड्डू घोटाला : ग्वालियर के कारोबारियों पर CBI की सख्त नजर, तेल-घी सप्लाई पर उठे सवाल
तिरुपति लड्डू घोटाला : ग्वालियर के कारोबारियों पर CBI की सख्त नजर, तेल-घी सप्लाई पर उठे सवाल
