हाथरस। पुलिस महानिदेशक लखनऊ उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन क्लीन” के क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो पर मुकदमों में दाखिल वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना सादाबाद पर मुकदमों में दाखिल 55 मोटर साइकिल का मूल्यांकन उपसंभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कराया गया था, इसके उपरान्त उपजिलाधिकारी सादाबाद जनपद व क्षेत्राधिकारी सादाबाद की अध्यक्षता में गठित टीम के क्रम में कुल 55 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया कराई गई । जिसमें जनपद व गैरजनपदों के कुल 31ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नीलामी प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार शाकिर पुत्र साबिर हाजी निवासी कस्बा व थाना महावन जनपद मथुरा द्वारा अधिकतम बोली ₹5,02,000 रूपये लगाये जाने पर नीलामी प्रक्रिया उनके हक में पूर्ण की गई। नीलामी प्रक्रिया से प्राप्त पांच लाख दो हजार रूपये के राजस्व की धनराशि को नियमानुसार कोषागार में जमा कराया जायेगा ।
Home
ताजा न्यूज़
"ऑपरेशन क्लीन" अभियान के तहत थाना सादाबाद पर मुकदमों में दाखिल 55 वाहनों की नीलामी कराकर पांच लाख दो हजार रूपये के राजस्व की प्राप्ति की गई
“ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत थाना सादाबाद पर मुकदमों में दाखिल 55 वाहनों की नीलामी कराकर पांच लाख दो हजार रूपये के राजस्व की प्राप्ति की गई
