हाथरस। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है अज्ञात शव को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाहसंस्कार किया गया जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे एडीएचआर जिला उपाध्यक्ष हर्ष मित्तल का पूर्णरूपेण सहयोग रहा। कोतवाली सादाबाद के अंतर्गत 15 अप्रैल को गांव मिढावली यमुना एक्सप्रेसवे के पास कंडो में जलती हुआ शव मिला ग्राम प्रधान दुरजिया राजेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनके कंडों में किसी ने आग लगा दी है जब पुलिस ने देखा तो उसमें कोई शव जल रहा था जो थोड़ी बहुत ही अवस्था में बचा था। पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया
एडीएचआर ने किया हिंदू रीति रिवाज से अज्ञात शव का दाह संस्कार
