हाथरस। शहर मूंछों वाले रामजी की रथ यात्रा का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। रथ यात्रा के साथ में कई झांकियां भी थीं। रथ में सवार भगवान श्रीराम व माता जानकी के विग्रहों की आरती उतारी। रामनवमी के अवसर पर हाथरस में 6 अप्रैल को मूंछों वाले रामजी की 144वीं रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। कई झांकियों के अलावा अखाड़ेबाजी के करतब आकर्षण का केंद्र रहे। कई जगह पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया गया और रथ में सवार भगवान श्रीराम व माता जानकी के विग्रहों की आरती उतारी।शहर के चामड़ गेट स्थित गमेल वाली बगीची से रथयात्रा की शुरुआत ट्रस्ट ठाकुर श्रीकृष्ण चंद्रजी महाराज विराजमान मंदिर स्थित बाग बैनीराम हाथरस के प्रबंधक तुलसी प्रसाद पोद्दार के सानिध्य में निकाली गई। मेले में मां काली के स्वरूप अटल टाल बगीची के दाऊजी उस्ताद और किशन गुरु के सानिध्य में शामिल हुए। मेले में मां दुर्गा, भगवान राधाकृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
रामजी की आरतीअखाड़े की झांकी के साथ चल रहे कलाकारों ने तलवारबाजी व अन्य शस्त्रों को चलाकर उनका प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर भी पहुंचीं। रथायात्रा में तरुण पोद्दार, पारस, करन, शशांक पोद्दार, आदित्य पोद्दार, मुकुंद पोद्दार, देवी गुरु, विष्णु गुरु, पिंटू चूरन वाले, अंकुर अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि अनेक लोग शामिल थे। देर रात तक यह रथयात्रा शहर में भ्रमण कर रही थी और इसे देखने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी भीड़ उमड़ी। रथ के रस्से खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ दिखी।
Home
ताजा न्यूज़
मूंछों वाले रामजी ने दिए दर्शन, धूमधाम से निकली रथयात्रा, भक्तों में रथ खींचने की रही होड़
मूंछों वाले रामजी ने दिए दर्शन, धूमधाम से निकली रथयात्रा, भक्तों में रथ खींचने की रही होड़

