हाथरस। आगरा रोड पर शुक्ला होटल के निकट दोपहर को अज्ञात वाहन ने गांव नगला गिरधारी निवासी साइकिल सवार सत्यप्रकाश को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
इस दौरान रास्ते में आगरा रोड पर मंडी समिति के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव कछपुरा निवासी करीब 65 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र रामप्रसाद 15 मार्च की शाम को अपनी परचून की दुकान का सामान लेने के लिए मोपेड से सादाबाद जा रहे थे। हाथरस रोड पर बढ़ार चौराहे के निकट एक बाइक सवार ने लापरवाही से उनकी मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए आगरा ले गए। रास्ते में ही उन्होने दम तोड़ दिया। आगरा रोड पर शुक्ला होटल के निकट दोपहर को अज्ञात वाहन ने गांव नगला गिरधारी निवासी साइकिल सवार करीब 44 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र दौलतराम को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर परिजन पहुंच गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए हाथरस ले गए। यहां से उन्हें आगरा और फिर जयपुर ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
होली पर सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम, शोक में डूबे परिजन
