थाना हरदुआगंज क्षेत्र में हरदुआगंज नहर के पास एक युवक के साथ तमंचे के बल पर लूटपाट की गई। पीड़ित अजय, निवासी आजाद नगर अपने पिता के इलाज के लिए हॉस्पिटल जा रहा था, तभी तीन अज्ञात बदमाशों, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, ने उसे रोककर पैसे और मोबाइल लूट लिया। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट भी की, जिससे खुद को बचाने के लिए पीड़ित ने नदी में छलांग लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है।
पिता के इलाज के पैसे लेकर जा रहे युवक से लूट, जान बचाने के लिए नदी में कूदा
