हाथरस। वैगन आर कार में सवार पांच लोग शादी में जा रहे थे। रात में कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। जिससे कार चालक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बीती रात साढ़े दस बजे पुरदिलनगर- सिकंदराराऊ मार्ग पर नहर के निकट लोहे की सरिया लाद कर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की भिड़ंत हो गई। इससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को आगरा रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैगन आर कार UP83BJ 2164 में सवार होकर फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर अंतर्गत छोटा लालपुर अस्फाबाद निवासी आनंदमोहन उर्फ आशु पुत्र अशोक, अर्जुन पुत्र केहरी सिंह, ओमबीर पुत्र रामबीर सिंह, योगेश पुत्र श्रीपाल सिंह व टिंकु पुत्र योगेंद्र सिंह शादी में फिरोजाबाद से अलीगढ़ के अकराबाद जा रहे थे। वैगन आर कार को 26 वर्षीय आनंदमोहन उर्फ आशु चला रहा था। रात्रि साढ़े दस बजे गाड़ी पुरदिलनगर में नहर पुल पर पहुंची तो सामने से लोहे की सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। जिससे आनंदमोहन उर्फ आशु की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार सवार अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। गंभीर घायल अर्जुन को उसके साथी उपचार के लिए आगरा ले गए। मृतक आनंदमोहन उर्फ आशु के शव को हाथरस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की भिड़ंत, एक की मौत, चार गंभीर घायल

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…