हाथरस। जनपद के कस्बा सादाबाद पुलिस ने दूल्हे के पिता से रुपयों को बैग छीनने और मिष्ठान भंडार पर फायरिंग के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया। विगत 7 फरवरी को सादाबाद में बारात चढ़ते समय दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग को छीन लिया गया था। 21 दिसंबर 2024 को ताराचंद मिष्ठान भंडार के पास फायरिंग की गई। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। 21 फरवरी में थाना सादाबाद पुलिस को चैकिंग के दौरान सूचना कि थाना सादाबाद में बारात चढत के दौरान बैग छीनने व ताराचंद मिष्ठान भंडार में फायरिंग करने वाला बदमाश मथुरा की तरफ जा रहा है । सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध बदमाश को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुका । बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। राया से मथुरा लिंक रोड के पास पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जिसमें सादाबाद के ग्राम मोनिया निवासी अभियुक्त गोलू पुत्र वीरेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा । जिसके कब्जे से लूटे हुए 20000 रुपए व अवैध असलाह-कारतूस बरामद हुए।
Home
ताजा न्यूज़
पुलिस मुठभेड़: दुल्हे के पिता से बैग छीनने व मिठाई विक्रेता पर फायरिंग करने वाला दबोचा, गोली लगने से हुआ घायल
पुलिस मुठभेड़: दुल्हे के पिता से बैग छीनने व मिठाई विक्रेता पर फायरिंग करने वाला दबोचा, गोली लगने से हुआ घायल

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…