हाथरस। पुलिस महानिदेशक लखनऊ उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन क्लीन” के क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानो पर मुकदमों में दाखिल वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पर मुकदमा / लावारिस में दाखिल 101 वाहनों का मूल्यांकन उपसंभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कराया गया था। इसके उपरान्त उपजिलाधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में गठित टीम के क्रम में कुल 101 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया कराई गई । जिसमें जनपद व गैरजनपदों के कुल 26 ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नीलामी प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार जोहेब पुत्र इस्लाम अहमद निवासी कोटीगंज सादाबाद द्वारा अधिकतम बोली ₹ 8,50,000 रूपये लगाये जाने पर नीलामी प्रक्रिया उनके हक में पूर्ण की गई। नीलामी प्रक्रिया से प्राप्त ₹ 8,50,000 रूपये ( आठ लाख पचास हजार रूपये) के राजस्व की धनराशि को नियमानुसार कोषागार में जमा कराया जायेगा ।
Home
ताजा न्यूज़
ऑपरेशन क्लीन" अभियान के अन्तगर्त हाथरस गेट पर लावारिस में दाखिल 101 वाहनों की नीलामी कराकर आठ लाख पचास हजार रूपये के राजस्व की प्राप्ति की गई
ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अन्तगर्त हाथरस गेट पर लावारिस में दाखिल 101 वाहनों की नीलामी कराकर आठ लाख पचास हजार रूपये के राजस्व की प्राप्ति की गई

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…