रिपोर्ट – हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ बलकेश कुमार कि खास खबर
हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को सहजपुरा पुलिया चौकी क्षेत्र देदामई पास से नशीला पदार्थ (गांजा) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । जिसके कब्जे से 10 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त ओमवीर पुत्र उदयवीर और तेजवीर पुत्र ओमवीर निवासी शक्ति का नगला थाना हसायन जिला हाथरस की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।