अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव शादीपुर में बुधवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो व्यक्तियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गांव दमुआका निवासी राजू पहलवान उर्फ राजकुमार अपने साथी सुंदर सिंह के साथ मीरपुर गांव में बैल दौड़ देखने गए थे। वापस लौटते समय शादीपुर गांव के पास अचानक पीछे से आ रहे तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उन पर गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में राजू पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। सीओ खैर वरुण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का इलाज जारी है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

Recommendation for You
मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में रामघाट रोड स्थित आभा रीजेंसी में होली मिलन…