Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner
Simple Details Monochrome Hello! Let's Connect LinkedIn Banner (1)
Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner (1)
Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner (2)
Black Blue and Neon Pink Modern Tech Electronics and Technology X-Frame Banner
previous arrow
next arrow

हाथरस में मनचलों से प्रताड़ित युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज, पिता गये थे पत्नी को पथरी की दवा दिलवाने, पीछे हुई घटना

banner 120x600
banner 468x60

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट

शायद पुलिस शिकायत पर पहले ही कार्यवाई करती तो हमारी बेटी नहीं मरती, आखिर क्यों? पिता ने पुलिस पर लगाये आरोप

banner 325x300

वाइट – मृतका के पिता नेपाल सिंह,,,,,👆

-21 फरवरी को हुई गांव नगला जसुआ में घटना, पुलिस मौजूदगी में मृतका का हुआ दाह संस्कार

-युवती की मौत से परिवार में छाया मातम

-परिजनों ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मांगी कठोर कार्रवाई

वाइट: मृतका की मां शैलेश देवी

सहपऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला जसुआ भाग गुतहरा में कुछ नामजद मनचनों की आये दिन हरकतों से परेशान होकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि मृतक युवती के पिता अपनी पत्नी को पथरी की दवा दिलवाने के लिए भरतपुर गए थे। इस घटना की जानकारी मृतक युवती के सगे चाचा ने अपने भाई को बताई। घटना 21 फरवरी 2025 की है। थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव जसुआ निवासी नौपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी लक्ष्मी को गांव के कुछ नामजद लोग प्रताड़ित करते थे, वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगी थी उसके साथ हम भी परेशान होने लगे, क्योंकि इस मामले की शिकायत हमने थाने में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, 5 दिन पहले भी हमने एक प्रार्थना पत्र दिया था और कई हेल्पलाइन नंबरों पर भी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई यदि पहले ही इन दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होती तो आज हमारी बेटी नहीं मरती और वह जिंदा होती।

वाइट: मृतका की चचेरी बहन संजना

ताऊ की बेटी संजना धाकरे ने बताई घटना की जानकारी :

मृतका के ताऊ की बेटी संजना धाकरे का कहना है गांव में समय करीब 1:30 बजे पुलिस के लोग आए थे उन्होंने हम लोगों से पूछताछ की थी कि किन बच्चियों को परेशान किया जाता है, उन्हें बुलाकर लाओ, जिसमें से एक लड़की शिकायत करने के लिए हाथरस गई थी और दूसरी मिली नहीं थी उसके साथ पहले ही कुछ कर दिया था, पुलिस वहां से चली गई। फिर हमने देखा तो दरवाजा खुला हुआ था और वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उसे देखकर हमारे होश उड़ गए। हम आरोपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहते हैं

माँ ने लगाया आरोप :

मृतक की मां शैलेश का कहना है कि 10 दिन पहले भी उनकी बेटी कुछ लिख रही थी कि नामजद लोग उनकी बेटियों की वीडियो बना रहे थे और घर आकर धमकी देकर गए थे कि तुझे हम बाद में देख लेंगे, इन लोगों ने मेरी बेटी को मार दिया है। पुलिस को हमने पहले ही शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस अगर पहले ही इस बात पर कार्यवाही करती तो हमारी बेटी नहीं मरती् अब हमें अपनी बेटियों के दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवानी है। हमें न्याय चाहिए

पुलिस ने लिखा मुकदमा :

पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें शिकायत कर्ता ने लिखाया है कि वह अपनी पत्नी शैलेश देवी को पथरी की दवा दिलवाने भरतपुर से आगे कुम्हेर अलवर रोड दिनांक 21 फरवरी 2025 गया था मेरे भाई अनिल ने फोन करके बताया कि भाई साहब तुम्हारी बेटी लक्ष्मी ने फांसी लगा ली है। क्योंकि गाँव के लड़के सुनील पुत्र राकेश, रामू पुत्र बनवीर, मोहित पुत्र योगेन्द्र, शवम पुत्र श्याम सुन्दर सुधीन पुत्र रौतान सिंह व भावना पत्नी नरेश वेदवती पत्नी अजय कुमार, सुघरी पत्नी राकेश समय करीब लगभग 11.30 बजे गन्दी गन्दी गाली गलोज दे रहे थे तू हमारे बेटे रामू, मोहित, सुनील, शवम, सुधीर, की औरत है ये सब्द औरतो ने बोले कह तेरे नाजायज सम्बन्ध है लक्ष्मी ने गाली व बदनाम करने से मना किया लेकिन उन लोगो ने ज्यादा बदनामी करने की धमकी दी जिससे लक्ष्मी ने कहा तुम मुझे गलत बदनाम कर रहे हो पहले तुमने मेरी बहन खुशी की इसी तरह बदनाम करने के लए गलत बातें की जिससे परेशान होकर थाना सहपऊ में दिनाँक 16 फरवरी 2025 को प्रार्थना पत्र दिया था इससे पहले मेने 1090 पर दिनाक 15 फरवरी 2025 को फोन किया था में गलत बात बरदास नही कर सकती ज्यादा परेसान करोगे तो में अपनी जान देदुगीं। इन लोगो ने कहा कि इतनी भली है तू असल बाप की बेटी है तो जान देके दिखा, लक्ष्मी इन लोगो के अपमान को सहन ना कर सकी और घर में जाकर दुपट्टा से गले फंदा लगा कर जान देदी, माँ बाप के आने से पहले पुलिस ने लक्ष्मी को फंदे से उतार लिया इन लोंगो के दुर्वव्यहार से परेसान होकर अपनी जान देदी है।

banner 325x300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *