सासनी । कस्बा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बडे हर्षोल्लास के साथ रथ मेला कमेटी के बैनरतले निकलने वाले रथ मेला शोभा यात्रा का ध्वजा रोहण अयोध्या चौक पर आचार्य श्रीनाथ पाठक, अभिषेक उपाध्याय, अतुल शर्मा, तुषार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत बोले गये वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ कर जुझारू समाजसेवी प्रशांत वार्ष्णेय द्वारा किया गया।
शुक्रवार को ध्वजा रोहण कार्यक्रम के दौरान जुझारू समाज सेवी प्रशांत वार्ष्णेय एवं मेलाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा रथ मेला कमेटी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हवन यज्ञ में आहूतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की। बता दें कि रथ मेला शोभा यात्रा 20 अप्रैल दिन रविवार को धूमधाम के साथ निकाली जाएजी। जैसलमेर विभिन्न झांकियां सामाजिकता और सदस्यता का संदेश देगी ध्वजा रोहण के दौरान विनोद जैन, लढोकी शर्मा, रवि रावत, रिंकू वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, आलोक वार्ष्णेय,अशोक मिश्रा, नगेंद्र शर्मा, रणजीत सिंह, प्रवेश वार्ष्णेय, अशोक शर्मा, राधेश्याम वैध, आदि मौजूद थे।
Home
ताजा न्यूज़
श्री रथ मेला महोत्सव 20 अप्रैल को , आचार्य राम ने विधिवत मंत्रौचारण के साथ पूजा अर्चना कर किया ध्वजारोहण
श्री रथ मेला महोत्सव 20 अप्रैल को , आचार्य राम ने विधिवत मंत्रौचारण के साथ पूजा अर्चना कर किया ध्वजारोहण
