योगी सरकार एक अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्तीय वर्ष में एक लाख से अधिक निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित करेगी। इस साल जुलाई माह में सहालग शुरू होते ही सामूहिक विवाह प्रारंभ हो जाएंगे। सरकार हर जोड़े पर 51 हजार रुपये का खर्च करेगी। इसके लिए 600 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की थी। यह योजना उन गरीब और वंचित परिवारों के लिए संजीवनी बन चुकी है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से नहीं कर पाते हैं।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, एक लाख निर्धन कन्याओं का कराया जाएगा सामूहिक विवाह
