हाथरस। बैंक अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में हम करीब नौ करोड़ रुपये बैंक के एटीएम में डालते हैं, लेकिन त्योहार को देखते हुए इस रकम को बढ़ाकर पूरी क्षमता के साथ करीब 16 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाएगा। होली पर नकदी की कमी से ग्राहकों को परेशानी न हो, इसकी तैयारी बैंकों ने अभी से शुरू कर दी है। त्योहार की छुट्टियों से पहले 12 मार्च को जिले के करीब 84 एटीएम में करीब 16 करोड़ रुपये जमा कर दिए जाएंगे। इसके लिए कैश डालने वाली एजेंसियों को भी निर्देशित कर दिया गया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में हम करीब नौ करोड़ रुपये बैंक के एटीएम में डालते हैं, लेकिन त्योहार को देखते हुए इस रकम को बढ़ाकर पूरी क्षमता के साथ करीब 16 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही बैंकों ने अपने डिजिटल भुगतान व ऑनलाइन सेवाओं को भी बेहतर रखने की व्यवस्था की है।
जौबी थॉमस, लीड बैंक मैनेजर का कहना
हाथरस। एटीएम में नकदी जमा किए जाने का निर्णय बैंक के शाखा प्रबंधक का होता है। इसका हमसे कोई संबंध नहीं है, फिर भी आम जन की सुविधा के लिए हमने सभी बैंक को नकदी की कमी न होने देने के लिए एटीएम को दुरुस्त रखने व त्योहार से पहले पर्याप्त नकदी डाले जाने के लिए निर्देशित किया है।
डिजिटल लेनदेन अधिक करने की अपील
हाथरस। बैंकों ने ग्राहकों से नकदी की बजाय ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेनदेन करने की अपील की है। बैंकों की ओर से ग्राहकों को इसके लिए संदेश भी भेजे जा रहे हैं, क्योंकि होली पर पिछली बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
खराब एटीएम को भी किया जा रहा दुरुस्त
हाथरस। जिले भर के एटीएम को त्योहार से पहले दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है। वर्तमान में जिले में करीब आठ एटीएम खराब पड़े हैं। बैंकों के प्रबंधकों को लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि वह त्योहार से पहले अपने एटीम को दुरुस्त करा लें, ताकि त्योहार पर आम लोगों को इनसे नकदी की निकासी करने में असुविधा न हो।
मार्च में हैं बैंकों के नौ अवकाश
हाथरस। मार्च माह में बैंकों के कुल नौ अवकाश हैं। इसमें 02 मार्च को साप्ताहिक अवकाश रविवार, आठ मार्च को दूसरा शनिवार, नौ मार्च को रविवार, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुलेंडी, 16 मार्च को रविवार, 22 मार्च को दूसरे शनिवार, 23 मार्च को रविवार और 30 मार्च को रविवार का अवकाश शामिल है।
नकदी जमा करने वाले एटीएम का मिलेगा फायदा
हाथरस। शहर में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी व एक्सिस बैंक के साथ अन्य कई बैंकों में नकद निकासी के साथ नकदी जमा किए जाने की भी सुविधा है। त्योहार पर अधिक निकासी के दबाव के चलते नकदी जमा करने वाले एटीएम काफी कारगर साबित हो रहे हैं। होली पर इन मशीनों में नकदी जमा होने की वजह से इनसे निकासी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।